वशुंधरा राजे मेडिकल कॉलेज का दो दिवसीय सिल्वर जुबली रीयूनियन 23 नवंबर से
ग्वालियर। वशुंधरा राजे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का बीएचएमएस बैच 1999-2000 के पास आउट छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय सिल्वर जुबली रीयूनियन 23 नवंबर से आयोजित किया जा रहा है। रीयूनियन कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ एवं अन्य जगहों से आ रहे है।
रीयूनियन के पहले दिन 23 नवंबर को 1999-2000 के बीच पास आउट छात्र छात्राएं व तत्कालीन टीचर कॉलेज कैंपस में मेल मुलाकात कर अपनी पुरानी यादों को ताजा करेंगे। वही शाम को होटल क्लार्क ईन में म्यूजिकल सोंग्स पर डांस, कई गेम्स खेले कर डिनर करेंगे।
वहीं दूसरे दिन 24 नवंबर को सुबह पूर्व छात्र-छात्राएं ग्वालियर किले पर भ्रमण करेंगे। दोपहर में विलायती रेस्टोरेंट में पूल पार्टी आयोजित की गई है। पूल पार्टी में मस्ती कर अपने कालेज के दिनों को याद कर एक दूसरे को गिफ्ट देकर विदा लेंगे।
Comments are closed.