नोटों की गड्डी का लालच देकर महिला के गहने ले गए ठग

ग्वालियर। मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक महिला को दो ठगों ने टारगेट कर लिया। पहले एक 18 से 19 साल के लडक़े ने झांसी का पता पूछा और कहा कि उसके पास किराया नहीं है। फिर उसकी मदद के लिए एक दूसरा लडक़ा वहां आ गया। पता पूछने वाले के पास नोटों से भरा पार्सल था, लेकिन वह किराए के रुपए मांग रहा था। दूसरे युवक ने महिला से उसकी मदद कर पार्सल रखने के लिए कहा।
महिला ने पार्सल रखने के बाद और विश्वास में अपने 2 लाख रुपए के गहने उसे दे दिए। जब महिला घर पहुंची और नोटों की गड्डी का पार्सल खोला तो उसमें सिर्फ कागज की रद्दी निकली है। घटना गत देर शाम आमखो कंपू की है, लेकिन मामला मंगलवार सुबह कंपू थाना में दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ठग रिकॉर्ड हुए हैं।
भिंड के गोहद निवासी सुनील कुमार शर्मा ग्वालियर न्यू जेएएच में सिक्योरिटी एजेंसी में पदस्थ हैं। यहां कंपू के न्यू शिवाजी नगर टंकी रोड पर वह किराए पर रहते हैं। गत रोज सुनील की पत्नी 40 वर्षीय नेमा शर्मा भिंड रोड स्थित गिरगांव वाले मजिस्ट्रेट महादेव पर दर्शन करने के लिए गई थीं। दर्शन करने के बाद वह भिंड से ग्वालियर आने वाली बस में सवार होकर सरकारी बस अड्डा पर पहुंची। यहां से वह चार नंबर टैक्सी में कंपू के लिए आई थीं। आमखो स्थित कस्तूरबा चौराहा पर नेमा शर्मा के टैक्सी से उतरते ही उसमें सवार एक 18 से 19 साल का लडक़ा उतरा और उसने पूछा कि, दीदी झांसी जाना है, कहां से जाएंगे। उसकी आंखों में आंसू भी थे। जब महिला ने बताया कि वह गलत रास्ते पर आ गया है। इस पर रोने लगा कि मेरे पास पैसे भी नहीं है। एक पार्सल जरूर मुझे सडक़ पर मिला है।
इसी समय उसी टैक्सी से उतरा एक अन्य युवक वहां आ गया। उसने पूछताछ की और महिला नेमा शर्मा से बोला कि, हमको इसकी मदद करनी चाहिए। उसने पहले वाले युवक के हाथ में लिए पार्सल को खोला तो उसमें नोटों की गड्डियां थीं। करीब 8 से 10 लाख रुपए होना बताया। साथ ही कहा कि, आगे पुलिस चेकिंग चल रही है, यदि यह गया तो इस निर्दोष को पुलिस पकड़ लेगी। इसके बाद उसने उसी पार्सल में से 500-500 रुपए के तीन नोट उस युवक को मदद के लिए दे दिए। वो पार्सल महिला को रखने के लिए दे दिया। साथ ही विश्वास के लिए उससे गहने उतारकर देने के लिए कहा। महिला ने अपनी सोने की चेन, कान के बाले व अन्य गहने करीब 2 लाख रुपए के उसे दे दिए।
महिला को उस समय समझ नहीं आया कि वह क्या कर रही है, लेकिन जब नोटों की गड्डी का पार्सल लेकर वह अपने घर पहुंची तो पार्सल खोलकर देखा। पार्सल में ऊपर का एक-एक नोट असली थे। नीचे रद्दी भरी थी। यह देखते ही महिला वापस स्पॉट पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं था। दोनों युवक नोटों के पार्सल, पुलिस का भय दिखाकर उससे गहने ठग ले गए है।
महिला ने बताया कि जब वह गिरगांव महादेव के दर्शन करने के बाद बस में सवार हुई तो यह दोनों युवक वहां से उसके पीछे लगे थे। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड से चार नंबर की टेंपो में भी यह साथ ही सवार हुए थे। इसके बाद आमखो पर उतरकर उसके साथ ठगी की पूरी घटना रची। नेमा शर्मा का कहना है कि, दोनों युवकों ने ऐसा किया कि जो वह कहते गए वह करती चली गई। सोचने समझने की शक्ति खत्म हो गई थी।
घटना के बाद परिजन ने पड़ताल की और वहां एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों युवक वारदात करते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज मंगलवार दोपहर फरियादी के पति सुनील शर्मा ने पेनड्राइव में लेकर पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश कर रही है।

Comments are closed.