हिंदू महासभा ने गोडसे आप्टे के चित्र बांटे

ग्वालियर। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा हुतात्मा नाथूराम गोडसे एवं हुतात्मा नारायण आप्टे बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू महासभा ने गोडसे और आप्टे के चित्रों का वितरण किया और हिंदू महासभा भवन, दौलतगंज में उनके नाम से सभागार का नाम जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने रखा गया है, जिसका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा।
हिंदू महासभा ने मांग की है कि हुतात्मा नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए जिससे युवा एवं बाल पीढ़ी कांग्रेस के देश के विभाजन का इतिहास पढ़ सके और विभाजन में लाखों हिंदुओं की हत्याओं के कारण हुतात्मा गोडसे, हुतात्मा आप्टे के प्रतिकार को समझ सके जिससे देश का कोई भी विभाजन करने का कोई साहस नहीं कर सकेगा।
चित्रों का वितरण करने वालों में डॉ. जयवीर भारद्वाज, अर्चना सिंह चौहान, राहुल गुप्ता, रोहित जाटव, हेमराज जाटव, रूप सिंह प्रजापति, करण, पीयूष गुप्ता, राहुल प्रजापति, अर्चना राजेश चौहान सहित अनेक उपस्थित थे।