
नया बाजार आंगनवाड़ी पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस
ग्वालियर। बाल दिवस के अवसर पर टापू मोहल्ला नया बाजार आंगनवाड़ी क्रमांक एक पर बाल विकास विभाग से सुपर वाइजर श्रीमती बबीता तोमर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से छोटे-छोटे बच्चों के बीच बाल दिवस बच्चों ने तरह-तरह की कविताएं एवं खेल खिलाकर मनाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना खरे, श्रीमती आरती कुशवाह द्वारा बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय बच्चो को उपहार भेट किए एवं सभी बच्चों को रोचनात्मक उपहार वितरित किए साथ ही उन्होंने स्वल्पाहार वितरित किया। कार्यक्रम में रामवती जाटव, चंद्रा ठाकुर, रेखा रजक उपस्थित रही कार्यक्रम के अंत में गीता सूर्यवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।