फाइनेंस कर्मचारी ने कंपनी के 20.33 लाख उड़ाए, आरोपी से 18 लाख बरामद किए

ग्वालियर। पत्नी को ऐश कराने के लिए एक फाइनेंस कर्मचारी ने कंपनी के 20 लाख 33 हजार रुपए उड़ा दिए। घटना का पता चलते ही कंपनी ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को खुरैरी हाइवे से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से 18 लाख 52 हजार रुपए बरामद कर शेष रुपयों की पूछताछ करने में जुट गई है।
थाटीपुर थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि मेहरा कालोनी में स्पंदना स्फूर्ति फायनेंश कंपनी लिमिटेड का कार्यालय है। जिसमें देवी प्रसाद अहिरवार पुत्र गोपालप्रसाद अहिरवार मैनेजर है और कंपनी द्वारा समूहों को फाइनेंस किया जाता है। जिसकी वसूली के लिए यहां पर चंद्रकांत सिरौलिया फाइनेंस कलेक्शन अधिकारी है। दो दिन पहले कंपनी में 20 लाख 32 हजार 300 रुपए का कलेक्शन हुआ था। जिसे बैंक में जमा कराना था।
रुपए बैंक में जमा कराने के लिए मैनेजर ने चंद्रकांत व एक अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई थी। रुपए लेने के बाद चंद्रकांत ने कर्मचारी को कार्यालय छोड़ गया और खुद रुपए जमा कराने की कह गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया और ना ही रुपए जमा कराए। इसका पता चलते ही उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ तो मैनेजर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी तो पता चला कि वह अपने घर से गायब है। इसका पता चलते ही उसकी तलाश में पुलिस शिवपुरी उसके पेतृक घर पहुंची, लेकिन यहां पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस वापस आई और उसकी तलाश की तो पता चला कि वह ग्वालियर से भागने की तैयारी में है और अभी खुरैरी हाइवे पर है। इसका पता चलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से 18 लाख 52 हजार रुपए बरामद कर शेष रुपयों की पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह परिवार से अलग रहता है और उसके घर पर खाना बनाने वाली बाई से उसका प्रेम हो गया और उसने उससे शादी कर ली। अब उसका सपना था कि उसे ऐश करानी है और इतना रुपया एक साथ देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और उसने वारदात को अंजाम दिया। अगर वह पकड़ा नहीं जाता तो वह पत्नी के साथ इंदौर निकल जाता और फिर कभी लौटकर नहीं आता।

Comments are closed.