
नशा एक सामाजिक बुराई है- हरिओम गौतम
ग्वालियर। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर के अंतर्गत 3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शिविर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वक्ता के रुप में रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी हरिओम गौतम ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा व्यक्ति के साथ-साथ समाज को भी दूषित करता है। नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक तीनों तरह से नष्ट कर देता है। उन्होनें युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जाहिर की। उन्होने कहा कि युवा कल के देश का भविष्य है, इसलिए हमें युवाओं को नशे से दूर करना होगा। उन्होंनें कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उदेश्य समाज के सभी वर्गो में बढती नशा सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना है, ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थो के सेवन की बढती प्रवृत्ति से युवा पीढी को बचाया जा सके। इस अवसर पर संस्था द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी कराया गया जिसमें नशे के दुष्प्रभावों को बताया कर अंत में उपस्थित लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर दीपक सिंह भदौरिया, सीओ अखिल शर्मा, एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर रितु भार्गव, सेकण्ड ऑफिसर योगेश सिंह भदौरिया, थर्ड ऑफिसर विधा कुशवाह, पीआई अशोक, पीआई सुमित कुमार, रामदास माहौर विशेष रूप से उपस्थित थे।