ग्वालियर। पुराने विवाद के मामले में गवाही देकर लौट रहे युवक पर एक दर्जन हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना में चार गोलियां युवक को लगी हैं। लेकिन इलाज के बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना डबरा थानांतर्गत चांदपुर तिराहे की है।
पुलिस के मुताबिक दतिया जिले के ग्राम पचोखरा का रहने वाला अजय रावत शुक्रवार को हत्या के प्रयास के मामले में विचाराधीन प्रकरण में गवाही देने के लिए डबरा न्यायालय आया था। गवाही देने के बाद वह वापस जा रहा था। अभी वह चांदपुर तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि तभी पांच युवकों ने उसे रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस घटना में दो गोली अजय के पेट में तथा एक-एक गोली हाथ और पैर में लगी है।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर अस्पताल भेजा। घायल अजय रावत ने पुलिस को बताया कि केपी रावत, संदीप रावत, कल्लू पटेल, अजय कडेरे, धारा सिंह, राजा और लालू समेत तीन अन्य ने उस पर जानलेवा हमला किया है। डबरा सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रारंभिक पड़ताल में पुरानी रंजिश वजह सामने आई है। घटनास्थल के पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगाले हैं।