ग्वालियर: पानी की मोटर में उतरा करंट, पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर
ग्वालियर । मप्र के ग्वालियर जिले में दर्दनाक खबर सामने आई है। हुजरात कोतवाली स्थित बालाबाई के बाजार में पानी की मोटर में करंट आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और मां- और 9 साल की बेटी करंट की चपेट में आ गईं। हादसा आज रविवार की सुबह पांडित्य कर्म करने वाले प्रेमदत्त शर्मा के घर पर घटित हुआ। मां और 9 साल की बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घटना कोतवाली थानांतर्गत बालाबाई के बाजार में सुबह साढ़े दस बजे की है। सुबह करीब साढ़े दस बजे पानी की मोटर चालू कर प्रेमदत्त शास्त्री नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक पानी में करंट आ गया। बाथरूम मे पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर 18 वर्षीय बेटा पवित्र शर्मा उन्हें बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को बचाने ज्योति शर्मा और 9 वर्षीय बेटी पलक पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और चारों को उठाकर अस्पताल भेजा, जहां पिता-पुत्र की नब्ज टटोलते ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां-बेटी को को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पिता-पुत्र के शवों को पीएम के लिए भेज दिया।
जैसे ही करंट ने पिता-पुत्र को अपनी जद में लिया तो दोनों जमीन पर गिरकर तड़नपे लगे। आसपास के लोग शीघ्र ही अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने भी पूरे प्रयास किए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सुबह पिता-पुत्र दो स्थानों पर स्थापित गणेशजी की आरती कराने के लिए जाने वाले थे। उन्हें क्या पता था कि आज का दिन उनके लिए अंतिम दिन साबित होगा। खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक प्रेमनाथ शर्मा बहुत ही सरल और सीधे स्वभाव के थे। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।