मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की कवायद; पंचमढ़ी के होटल अमलतास का संचालन करेगा महिला स्टॉफ
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मप्र पर्यटन बोर्ड की पर्यटन सखी योजना के बाद अब मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम भी इस दिशा में काम कर रहा है। निगम के एक होटल की कमान जल्द ही महिला कर्मचारियों के हाथों होगी। यहां का तमाम स्टाफ महिला ही होगा। यहां के पुरुष कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजा जाएगा। इसके ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। ये प्रयोग सबसे पहले प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन और सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पंचमढ़ी में किया जा रहा है। यहां की विभाग की अमलतास होटल के तमाम पुरुष कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजकर इनकी जगह महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। संचालन की पूरी जिम्मेदारी देने से पहले विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है और जल्द ही इस होटल का संचालन महिलाओं के हाथों में होगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ये पहला होटल होगा कि इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के पास होगी। फ्रंट ऑफिस से लेकर, शेफ और सिक्योरिटी, अकाउंटेंट की कमाम तक संभालने वाली महिलाएं ही होंगी। विभाग महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ मिलकर ये काम कर रहा है। विभाग ने सभी महिला कर्मचारियों की भर्ती भी कर ली है।
विभाग के पास है महिला स्टाफ
विभाग के 30 से 35 का महिला स्टाफ है, जो होटल मैनेजमेंट कोर्स से प्रशिक्षित है। इसमें मैनेजर से लेकर फ्रंट ऑफिस, शेफ, हाउसकीपिंग ट्रेन स्टाफ मौजूद है, लेकिन विभाग ने स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई महिलाओं की भर्ती पंचमढ़ी से की है, जिसमें फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट से लेकर वाहन चालक तक की भर्ती की गई है। इसमें कई महिलाओं ने मप्र पर्यटन बोर्ड के साथ मिलकर पर्यटन सखी योजना के तहत प्रशिक्षण लिया है। इस होटल के सफल संचालन के बाद अन्य होटल में भी महिलाओं को अवसर दिए जाएंगे।
होटल अमलतास ही क्यों
विभाग ने पंचमढी के होटल अमलतास को इसके लिए चुना है, क्योंकि यहां पर्यटन विभाग का इस रीजन का रीजनल ऑफिस भी मौजूद है। वहीं, ये मप्र का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। हालांकि, इससे पहले कई ऐसे प्रयोग किए जा चुके है, जिसमें महिलाएं इस क्षेत्र में अलग-अलग काम कर रही है, लेकिन विभाग के एक होटल के संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिला स्टाफ के हाथों में होना पहली बार हो रहा है। विभाग 18 महिलाओं के साथ ट्रायल रन कर रहा है। यहां 23 का स्टाफ होगा। ट्रायल के साथ ही इनकी लगातार ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है।
5 Replies to “मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की कवायद; पंचमढ़ी के होटल अमलतास का संचालन करेगा महिला स्टॉफ”
Comments are closed.
Nice blog here Also your site loads up very fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my site loaded up as quickly as yours lol
What’s the difference between ordering sildenafil and generic versions
Can I order sildenafil without seeing a doctor
Private kindergartens are places where safety indiana-daily.com, health care, quality nutrition and unique educational programs come together.
The cars presented are mainly mid-range sellrentcars.com cars, suitable for business and tourist trips, combining travel comfort with relatively low rental costs, and are the most popular among almost all categories of vacationers.
carsinfo.net