ग्वालियर: घाटीगांव में सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसा ट्राला, दो की मौत

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में हाइवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जुलाई माह में ही आधा दर्जन से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। जिसके कारण कई परिवार बरबाद हो चुके हैं। आज 24 जुलाई को बजरी खाली कर लौट रहा ट्राॅला सड़क किनारे ट्रक में पीछे से घुस गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्राॅला में हेल्पर के रूप में तैनात दो युवकों कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना घाटीगांव थानांतर्गत सिमरिया के पास की बताई गई है। शिवपुरी में बजरी खाली कर वापस धौलपुर लौट रहे ट्राॅला में सवार सतीश निषाद और घासीराम की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक घासीराम के चचेरे भाई प्रभु दयाल ने बताया कि घासीराम और सतीश आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों ट्राॅला पर मजदूरी करते थे। मंगलवार को ट्राॅला में बजरी भरकर शिवपुरी गए थे और बजरी खाली कर देर रात वापस लौट रहे थे।


ट्राॅला अभी घाटिगांव इलाके में सिमरिया के पास पहुंचा था कि तभी अचानक ट्राॅला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्राॅला में सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्राॅला को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को निगरानी में लेकर पीएम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सुबह दोनों मृतकों के परिजन ग्वालियर पहुंचे और पीएम के बाद शव लेकर रवाना हो गए।
देर रात सिमरिया के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्राॅला घुस गया। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शेखर दुबे
एसडीओपी, घाटीगांव

5 Replies to “ग्वालियर: घाटीगांव में सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसा ट्राला, दो की मौत”

Comments are closed.