ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा; ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार की मौत, भात देकर लौट रहा था परिवार

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। हादसा पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में बरौआ हाइवे पर गुरूवार के तड़के सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार पति-पत्नी और पुत्र के साथ भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर भाग निकला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजे वेयर आउस के पास बानमोर जिला मुरैना निवासी नरेश बाल्मीक का परिवार मालनपुर में अपनी बेटी के देवर के विवाह समारोह में भात देकर ऑटों से लौट रहे थे। रात लगभग 3 बजे उनका आटो क्रमांक एमपी-07जेडजे 7717 बायपास हाईवे पर बरौआ गोव के नजदीक पहुचा ही था तभी सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी07 एचबी 7088 के चालक अपने वाहन को तेजी और लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दी।

जिससे ऑटो में सवार नरेश बाल्मीक पुत्र कल्ला बाल्मीक 52 वर्ष, ऊषा बाल्मीक पत्नी नरेश बाल्मीक 45 वर्ष, राहुल बाल्मीक पुत्र नरेश बाल्मीक 25 वर्ष और अंकिता बाल्मीक पुत्री मनोज बाल्मीक 17 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि ऑटो का चालक अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये ट्रामा सेंंटर में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि जिस समय यह भीषण हादस घटित हुआ उस समय ऑटो चालक ऑटो को विपरीत दिशा में लेकर जा रहा था। जो हादसे का कारण बना। हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।

Comments are closed.