ग्वालियर में गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, तस्वीरों में देखें कितनी भयानक है आग

ग्वालियर। ग्वालियरके गड़ाईपुरा इलाके के यादव धर्मकांटे के समीप स्थित गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।


मनीष अग्रवाल नामक उद्योगपति की गद्दे बनाने की फैक्ट्री है । यहां तड़के आग भड़क गई। राहगीरों ने धुआं उठते देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।


इस फैक्ट्रीके आसपास रिहायशी इलाका होने से वहां आग फैलने की सम्भवना के चलते हड़कम्प मच गया था। हालांकि आग को फैलने से रोक दिया गया।