ग्वालियर: नरोत्तम गुर्जर हत्याकांड में नामजद तीन को पुलिस ने पकड़ा, दो नाबालिग शामिल
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अपनी लायसेंसी माऊजर बंदूक से ममेरे भाई नरोत्तम गुर्जर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी लोकेन्द्र घुरैया की गिरफतारी के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कई संभावित ठिकानोंं पर छापेमारी कर रही है। इधर हत्या के मामले के एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से मेला ग्राउंड से दबोच लिया। जबकि दो नाबालिग आरोपियों को उनके घर से हिरासत में लिया गया। इंचार्ज थाना प्रभारी थाटीपुर केके पाराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से नरोत्तम गुर्जर हत्याकांड में शामिल आरोपी मोनू गुर्जर को आज सुबह के समय मेला ग्राउंड से दबोच लिया। जबकि हत्या के दो नाबालिग आरोपित सगे भाई पवन घुरैया और प्रताप घुरैया को बीती रात उनके घर से हिरासत में ले लिया गया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी लोकेन्द्र उर्फ लोका गुर्जर की तलाश में थाटीपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मिलकर संंभावित स्थानों पर गई हैं। इस हत्याकांड में पकड़े दोनों नाबालिग आरोपियों का पिता वकील घुरैया भी आरोपी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है। स्मरणीय है कि सोमवार-मंगलवार की रात बहन के यहां पछ देने के दौरान हुए विवाद के चलते आरोपी लोकेन्द्र उर्फ लोका गुर्जर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी लायसेंसी माउजर बंदूक से अपने मामा के पुत्र नरोत्तम गुर्जर की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी।