
कांग्रेस ने 7 समितियों के अध्यक्षों का किया ऐलान, PCC चीफ करेंगे निगरानी
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सात समितियों के अध्यक्षों का ऐलान किया है। पार्टी ने 7 बड़ी समितियों की जिम्मेदारी दिग्गजों को दी है। कांग्रेस को मजबूत करने वाली समितियों की निगरानी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी करेंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब अपने संगठनों को फिर से मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने मेगा प्लान बनाते हुए एक साथ 7 अलग-अलग कमेटी बनाई हैं। इन कमेटियों को अलग-अलग नाम दिए हैं। एमपी कांग्रेस समितियों के माध्यम से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएगी। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए मेगा प्लान तैयार करेगी।
इनको मिली जिम्मेदारी
विचारधार और प्रशिक्षण समिति
मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद
संगठन की मजबूती विस्तार सहभागिता और समन्वय समिति
दिग्विजय सिंह,पूर्व सीएम
कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति
विवेक तनखा,राज्यसभा सांसद
मोर्चा संगठन मजबूत
अरुण यादव, पूर्व पीसीसी चीफ
संगठन पारदर्शिता और अनुशासन
अजय सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष
महिला भागीदारी और कोर वोट बैंक
उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष
संसाधन समिति
अशोक सिंह, राज्यसभा सांसद
Comments are closed.