लायंस क्लब ग्वालियर आस्था वर्षभर करेगा पौधरोपण
ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा 7 जुलाई को एक निजी होटल में प्रथम कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया इस सभा में सभी सदस्यों की सहमति से आगामी तीन माह के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई तथा यह निर्णय लिया गया की क्लब साल भर पौधारोपण महिलाओं तथा बच्चों के लिए कार्यक्रम तथा एक फैलोशिप टूर का भी आयोजन करेगा।सभा के मुख्य अतिथि क्लब mentorPDG MJF लायननितिन मांगलिक उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता लायनवंदना जाजू ने की। सभा में पूर्व आर सी लायन सुनील शर्मा, पूर्व ZC लायन ज्योति अग्रवाल, लायन प्रीति सिंह, आईपीपी लायन रश्मि अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष लायन रेखा मथुरिया, लायन संगीता जौहरी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन सीमा बंसल, सचिव लायन वंदना अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन सुनीता गुप्ता ,रोमा ,प्रियंका अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।