
ग्वालियर:महिला पुलिस थाने का परामर्श केंद्र बाँध रहा है रिश्ते की डोर; 12 दंपत्ति का किया सम्मान,कहा अब प्यार से रहेंगे कभी नहीं लड़ेंगे
ग्वालियर । शादी के बाद किसी प्रकार का विवाद होने पर टूटे पति-पत्नी की रिश्ते हों या सास बहू के बीच अनबन के कारण रिश्तों में खटास, ग्वालियर जिले का एकमात्र महिला थाना में संचालित परिवार परामर्श केंद्र इन टूटे हुए परिवार को एक डोर में बांधने का सतत प्रयास कर रहा है। पुलिस की महिला सेल द्वारा संचालित पारिवारिक परामर्श केंद्र कई सालों से अलग रह रहे दंपतियों को मिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसके माध्यम से अब तक सैकड़ो परिवारों को खुशहाल जिंदगी दी जा चुकी है। आज शनिवार को ऐसे ही 12 जोड़ों का सम्मान महिला थाना,पड़ाव में किया गया।जानकारी अनुसार
वर्ष 2024 जून में प्राप्त कुल 152 आवेदनों में से 92 मामलों को सुलझा लिया गया। वही पूर्व में चल रहे परामर्श के आवेदनों में 30 मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया और बकायदा पुलिस ने कार्रवाई भी की। महिला थाने में 12 जोड़ों को सम्मानित करने के दौरान अरविंद शर्मा,अरविंद तिवारी,परामर्शदाता महेंद्र शुक्ला सबा रहमान, अर्चना शर्मा शकरा खान ,एमएल अरोड़ा, रामबाई पाल ,सुनीता शर्मा ,इंदिरा मंगल,अंशुमान शर्मा ,उषा जौहरी और प्रेमवति माहौर मौजूद रहे।
टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रयास-
महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर और डेस्क प्रभारी शैलजा सिंह ने बताया कि बताया कि जिले में परिवार परामर्श केन्द्र की शुरुआत 1995 में की गई थी। यहां महिलाओं के मामले हों या साथ रहने के लिए आवेदन करने वाले पति-पत्नी, उनकी काउंसिलिंग की जाती है। तब से लेकर अब तक महिला थाने का परामर्श केंद्र टूटे हुए संबंधों को फिर से जोड़ने का कार्य पूरे ईमानदारी के साथ कर रहा है । पुलिस और परामर्श केंद्र के परामर्शदाता बकायदा रिश्तों को हर हालत में जोड़ने के लिए दोनों पक्षों को सुनते हैं और रास्ता निकालते हैं। आज शनिवार को महिला थाना स्थित परामर्श केंद्र में ऐसे जोड़ों का सम्मान किया है जो मामूली सी बात पर अपने अहंकार के कारण घर की लड़ाई को थाने में लाकर सार्वजनिक कर रहे थे । परामर्शदाताओं ने इन्हें सही समय पर उचित काउंसलिंग कर उनके परिवार को बिखराव से बचाया। सम्मान होने के बाद कई जोड़ों ने बताया कि हम मामूली सी बात पर लड़कर अपना और बच्चों का जीवन बर्बाद करने की राह पर चल रहे थे। काउंसलिंग में हमें समझाया गया कि परिवार कैसे बनता है और इसकी महत्ता क्या है। वरिष्ठ परामर्शदाता महेंद्र शुक्ला ने बताया कि परामर्श केन्द्र के माध्यम से टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसका आगे भी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
मामूली विवाद पर परिवार टूट रहे थे
परिवार परामर्श केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार हजीरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में रोजाना के झगड़ा और पति द्वारा लगातार नशे का सेवन करने के बाद परिवार टूटने की कगार पर आ गया था। मामला महिला थाना में आया तो यहां काउंसलर ने पति-पत्नी को सामने बिठाकर विवाद का कारण पूछा और उन्हें उचित सलाह दी। सलाह को आत्मसात करने के बाद पति पत्नी ने एक दूसरे से माफी मांगी और कभी विवाद न करने की शपथ ली। इसी प्रकार कंपू क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ। इस प्रकरण में विवाद कर रहे पति-पत्नी की कई बार काउंसलिंग की गई उसके बाद दोनों साथ में रहने के लिए हंसी खुशी तैयार हो गए।