मंत्री तुलसी सिलावट के पूर्व ओएसडी को रेप में फंसाने की धमकी,महिला पत्रकार ने वीडियो बनाया, 2 करोड़ की डिमांड; भोपाल से गिरफ्तार

भोपाल। मप्र सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के ओएसडी रहे डॉ. जीवन रकम को रेप केस में फंसाने की धमकी मिली है। खुद को पत्रकार बताने वाली महिला ने उनके मॉफ्र्ड वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की डिमांड की। जीवन का आरोप है कि महिला उनसे लाखों रुपए ऐंठ भी चुकी है। शनिवार को उन्होंने भोपाल के हबीबगंज थाने में आरोपी महिला पर केस कराया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. जीवन रकम फिलहाल मंत्रालय में अवर सचिव पीएचई विभाग के पद पर पदस्थ हैं।
जीवन ने पुलिस को बताया, 13 जुलाई 2023 से अब तक महिला उन्हें धमकाती आ रही है। वह खुद को पत्रकार बताकर उनसे ऑफिस में मिली थी। बाद में अपनी मर्जी का काम करने का दबाव डालने लगी। रेप के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी दी। वह दबाव में नहीं आए तो उनके शिवाजी नगर स्थित घर पहुंचकर धमकाया।
बदनाम करने की धमकी
हबीबगंज थाने के एएसआई नारायण ने बताया कि डॉ. जीवन रकम ने एफआईआर में इस बात का जिक्र किया है कि महिला से पीछा छुड़ाने के लिए वे उसे लाखों रुपए दे चुके हैं। लेकिन, उसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। वह आए दिन उनके घर पहुंच जाती और शोर मचाकर कॉलोनी में उन्हें बदनाम करने की धमकी देती। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कुल कितनी रकम आरोपी महिला को दे चुके हैं। आरोपी महिला रीवा की रहने वाली हे। वह खुद को उत्तरप्रदेश के एक अखबार का प्रतिनिधि बताती है। डॉ. जीवन का कहना है कि आमतौर पर अन्य पत्रकारों की तरह महिला ऑफिस मिलने आने लगी। शुरुआत में वह कई काम कराने का दबाव बनाती थी। बात नहीं मानने पर बर्बाद करने की धमकी देने लगी।
महिला पर रीवा में दर्ज हो चुके हैं कई मामले
हबीबगंज थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला रीवा में भी कई लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर चुकी है। उसके खिलाफ वहां भी केस दर्ज हैं। कुछ लोगों ने अदालत में प्राइवेट कम्प्लेंट भी फाइल कर रखी है।