
मप्र में 6 माह में अपराधों में आई कमी, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले गंभीर अपराध हुए कम,राज्य अपराध ब्यूरो की समीक्षा से सामने आया
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों के अनुकूल परिणाम परिलक्षित हुए हैं। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा दिसम्बर 2023 से 15 मई 2024 तक हुए अपराधों की समीक्षा के माध्यम से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इसी अवधि की पिछले वर्ष से तुलना करने पर न सिर्फ कुल IPC अपराधों में कमी आई है बल्कि विभिन्न प्रकार के गंभीर अपराध, महिलाओं के विरुद्ध अपराध तथा अनुसुचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध अपराधों में भी कमी आई है।
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसके फलस्वरूप जहां एक ओर गैंग रैप के प्रकरणों में 5.4 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं महिलाओं के विरुद्ध घटित क्रूरता तथा दहेज प्रताडना के अपराधों में 29.6 प्रतिशत की कमी आई है। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के कारण ही छेडछाड के अपराधों के प्रकरणों में 11.1 प्रतिशत की कमी दृष्टिगत हुई है तथा इसी प्रकार महिलाओं के विरुद्ध कुल होने वाले अपराधों में 1.8 प्रतिशत की कमी आई है।
संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा में पाया गया कि नकबजनी में 7.56 प्रतिशत की कमी आई है। इसी प्रकार सामान्य चोरी में 2.12 प्रतिशत की कमी परिलक्षित हुई है।
पिछले छ: माह में कुल 130698 IPC अपराध घटित हुए। जब कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 136650 अपराध घटित हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि विगत छः माह में अपराधों में 4.36 प्रतिशत की कमी आई है। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि गंभीर अपराधों जैसे हत्या के प्रकरणों में 17.31 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 7.21 प्रतिशत, डकैती में 53.85 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
दिसम्बर 2023 से 15 मई 2024 तथा पूर्ववर्ती वर्ष के आंकड़े-
क्रमांक अपराध शीर्ष वर्ष वर्ष प्रतिशत
2022-2023 2023-2024 2023-2024
1 हत्याश 861 712 -17.31
2 हत्या7 का प्रयास 804 746 -7.21
3 डकैती 52 24 -53.85
4 गैंगरेप 92 87 -5.4
5 छेड़छाड़ (354) 3113 2767 -11.1
6 दहेज प्रताड़ना 98 69 -29.6
7 नकबजनी 4352 4023 -7.56
8 चोरी 15680 15347 -2.12
9 कुल पॉक्सोड अपराध 2121 1959 -7.64
10 महिलाओं पर घटित कुल अपराध 13014 12777 -1.8
11 अनुसुचित जाति एवं जनजाति के विरूद्ध घटित कुल अपराध 4795 3992 -16.7
12 अन्य1 IPC के अपराध 98859 95246 -3.65
13 कुल IPC अपराध 136650 130698 -4.38
महिला संबंधी गंभीर अपराधों में आई कमी
विगत छः माह में महिलाओं के विरुद्ध घटित गंभीर अपराधों में भी कमी आई है। बलात्कार सह हत्या के प्रकरणों में 14.3 प्रतिशत की कमी, सामूहिक बलात्कार के प्रकरणों में 5.4 प्रतिशत की कमी, बलात्कार के प्रयासों में 35.7 प्रतिशत की कमी, दहेज हत्या में 10.7 प्रतिशत की कमी, दहेज प्रताड़ना में 11.7 प्रतिशत की कमी आई है।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रति गंभीर अपराधों में आई भारी कमी
विगत छः माह में अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध घटित गंभीर अपराधों में विगत छह माहों में पिछली अवधि की तुलना में भारी कमी आई है, जैसे हत्या के प्रकरणों में गत वर्ष की तुलना में 35.3 प्रतिशत की कमी तथा हत्या के प्रयास में 20.3 प्रतिशत की कमी आई है।