प्रेस का सम्मान करना हमारे लिए गौरव का विषय: डॉक्टर सैफी
ग्वालियर। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माने जाने वाले हमारे पत्रकार बंधु दिन रात एक कर कर किसी भी मौसम में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हुए हमें शहर देश की ख़बरों से रूबरू कराते है जिनके द्वारा हमको यह जानकारी मिलती है कि कहा क्या घट रहा है । उनके इसी योगदान के लिए आज शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह और प्रेस से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज रविवार 12 मई को शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह और प्रेस से संवाद कार्यक्रम शीतला सहाय सभागार कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष डा खोजेमा सैफी ने बताया कि आज हमे समाज के ऐसे वर्ग का सम्मान करने का अवसर मिला जिसके विना हमारे जीवन की दिनचर्या अधूरी है विना प्रेस या पत्रकार के हम उन घटनायों से अनजान रहते है जो हमारे आसपास घटती है,उनकी जानकारी हमें प्रेस पत्रकार बंधुयों से ही मिलती है उनके इसी योगदान से प्रेरित होकर आज शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन ने पत्रकार बंधुयों का सम्मान किया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डा एस के धाकड़, विशिष्ट अतिथि डा बी आर श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डा गौरव अग्रवाल, शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष डा खोजेमा सैफी, सचिव सुधीर राव दुरापे, उपाध्यक्ष डा अक्षय छारी, कार्यक्रम संयोजक दीपक गुप्ता , धुरुव छारी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा खोजेमा सैफी ने की। कार्यक्रम में मंच संचालन मधु जोशी ने किया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदातायों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सचिव सुधीर राव दुरापे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।