ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थक के बिगड़े बोल, अन्य समाजों ने किया कड़ा विरोध, कहा-भारत सिंह को जीतने नहीं देंगे

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह की लुटिया डुबोने में कुशवाह प्रेरणा मंच ही लगातार छेद कर रहा है। कुशवाह का प्रचार करने के दौरान कथित भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र कुशवाह ने जोश में आकर अन्य समाज को लेकर अपशब्द कहे। जिसका सर्व समाज कड़ा विरोध कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी कई संगठन और व्यक्ति विशेष समूह अब भारत सिंह कुशवाह का समर्थन नहीं करने की अपील कर रहा है। बीजेपी मित्र मंडल दक्षिण विधानसभा ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि …आदरणीय विधानसभा अध्यक्ष कैसे व्यक्ति को आपने ग्वालियर लोकसभा का प्रत्याशी बनवाया है, जिसके कार्यकर्ता इस तरह से अमर्यादित्त्त भाषा का उपयोग कर रहे हैं।

अन्य समाज इस बात का विशेष ध्यान रखें यह बोल ग्वालियर के भारतीय जनता पार्टी के कुशवाहा समाज के नेताओं के हैं और शायद इनको संरक्षण ग्वालियर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का संरक्षण प्राप्त हो। तभी इस तरह के निहायती ओछी बयानबाजी हो रही है… और अभी तक इस कार्यकर्ता पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है…अब और कुछ सुनने समझने को रह गया है।
बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर कई हिन्दुवादी संगठनों ने विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र रामु तोमर को आड़े हाथों लेते हुए उनके और भाजपा प्रत्याशी के फोटो शेयर किए हैं। इसमें कहा गया है कि क्षत्रिय समाज और कितना सपोर्ट करेगा।

इधर सुरेन्द्र कुशवाह ने भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह और समाज के दबाव में एक वीडियो जारी कर सफाई पेश की है कि मेरे वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है।