मप्र में लव जिहाद रोकने सरकार बनाएगी नियम, शादी के लिए पुलिस सत्यापन होगा अनिवार्य

भोपाल। लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीर हो गई है। सरकार लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे नियम बनाने पर विचार कर रही है ताकि फर्जी दस्तावेज के जरिए होने वाली शादियों पर रोक लग सके। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस आशय के संकेत दिए हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शादी कराने वाली संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य किया जाएगा। इसके तहत रजिस्ट्रार मैरिज ब्यूरो नोटरी और शादी कराने वाली संस्थाओं को पुलिस को जानकारी देनी होगी। इससे फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर होने वाली शादियों पर रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले आवेदन इन सस्थाओं के पास पहुंच जाते हैं। उनके पास पुलिस वैरिफिकेशन कराने का पर्याप्त समय होता है! लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह भी बड़ा कदम होगा।
लव जिहाद के मामले बढ़ रहे
आपको बतादें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में लव जिहाद के कई किस्से सामने आ रहे हैं अब लव जिहाद को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार नियम बनाने पर विचार कर रही है इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आ गया है उनका मानना है कि पुलिस वेरिफिकेशन से फर्जी दस्तावेज से होने वाली शादियों पर रोक लगेगी। लव जिहाद के अधिकतर मामलों में नजर आता है कि युवक या व्यक्ति खुद को नाम बदलकर हिंदू बताकर शादी कर लेते हैं फिर बाद में युवती से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हैं जब महिला परेशान होकर थाने पहुंचती है तब जाकर मामले का खुलासा होता है ऐसे मामले प्रदेश में आए दिन सुनने को मिल रहे हैं इन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार नियम बनाने जा रही है इसी के चलते पुलिस वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य किया जा रहा है।