मध्य प्रदेश में इस बार नहीं होंगी 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा; तैयारियों कैसी हैं, स्तर जानने अर्धवार्षिक परीक्षा ही आधार

ग्वालियर । इस बार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ का फैसला लिया है। दरअसल इस बार स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाएं समय पर नहीं हुईं। इसके कारण 10वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। नवंबर में होने वाली परीक्षाएं इस बार दो महीने लेट तक खिंच गई हैं। अब जनवरी पहले सप्ताह से ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में परीक्षाओं का शेड्यूल बिगड़ गया है। जिसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में बैठने वालों की तैयारियों कैसी हैं इसका स्तर जानने के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा को ही आधार बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इन परीक्षाओं में 90 फीसदी सिलेबस कवर हो जाएगा।
दरअसल स्कूलों की मान्यता और विवाद निपटाने में विभाग को इस बार काफी समय लगा। इसके कारण स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया में भी देरी हुई। नतीजा यह हुआ कि 2022-23 सत्र की त्रेमासिक परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की गईं। अब नियमानुसार अर्धवार्षिक परीक्षा तीन महीने के अंदर होनी चाहिए। ऐसे में प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए समय ही नहीं बचा है।
इस सिलेबस से पूछे जाएंगे 90 फीसदी प्रश्न
इस मामले पर अधिकारियों ने मंथन करने के बाद फैसला लिया है कि इस साल 2022-23 सत्र की 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। इसके साथ ही अब सिलेबस पूरा करने पर फोकस किया जाएगा। वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा को थोड़ा देर से आयोजित करवाया जाएगा। ताकि सिलेबस पूरा होने पर अधिकांश प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जा सकें। इस पर सहमति बनने पर ही अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
फिलहाल सिलेबस कंप्लीट कराने पर फोकस
इस बीच शिक्षा विभाग ने नवंबर में स्कूलों को 90 प्रतिशत सिलेबस पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब सरकारी और निजी स्कूलों में इन दिनों 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है। इसके लिए 20-25 दिसंबर तक का समय रखा है। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों के लिए थोड़ा समय मिल सके क्योंकि 01 जनवरी से 20 जनवरी तक 10वीं की और 02 जनवरी से 21 जनवरी तक 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं होगी।