BSF: 16वीं अंतर सीमांत कमांडो प्रतियोगिता में दिखी टीम भावना के साथ शारीरिक फिटनेस, कमांडो ने निशानेबाजी में दिखाया दम
ग्वालियर।सीमा सुरक्षा बल देश की रक्षा की पहली पंक्ति है। सीमा सुरक्षा बलके कार्मिकों से शांतिकाल के दौरान एक आदर्श सीमा प्रहरी और युद्ध के दौरान एक पूर्ण प्रशिक्षित और अनुशासित सैनिक बनने की उम्मीद की जाती है। युद्धकाल व काउंटर इंसर्जेंसी और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती पर कमांडो प्रशिक्षण और छोटी टीमों में काम करने की क्षमता का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। अतः सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में हर साल “इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता” आयोजित, नाइट नेविगेशन, और अन्य स्किल्स आदि का परीक्षण करना और सीमा प्रहरियों के बीच गर्व और उपलब्धि की भावना पैदा करना है।सीमा सुरक्षा बल के सभी फ्रंटियर्स की कमांडो टीमें “इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता” में भाग लेती हैं, जिसमें से सीमा सुरक्षा बल की केन्द्रीय कमांडो टीम को अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना जाता है।सीमा सुरक्षा बल की 16वीं अंतर सीमांत कमांडो प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर, ग्वालियर ) में 13 से 17 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई । प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 11 कर्मियों वाली एक कमांडो टीम को शत्रुतापूर्णपरिस्थितियों में उच्च शारीरिक और मानसिक शक्ति, समन्वय, सहयोग, योजना, कौशल परीक्षण, व निशानेबाजी के कठिन परीक्षणों के माध्यम से परखा गया।
प्रतियोगिता की विजेता रही जम्मू फ्रंटियर की टीम को ‘आर के वाधवा ट्रॉफी’ और स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। उत्तर बंगाल फ्रंटियर उपविजेता ट्रॉफी और रजत पदक से सम्मानित होकर दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में गुजरात फ्रंटियर तीसरे स्थान पर रहा और कांस्य पदक प्राप्त किया। जम्मू फ्रंटियर के के कमांडो पंचदेव को व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘चीता ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ कमांडो की ट्रॉफी प्राप्त करने वाले कमांडो पंचदेव यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 अक्टूबर 2022 को हुआ था और समापन 17 अक्टूबर को पंकज गूमर, एडीजी, निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने किया। उन्होंने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए टीमों सराहना की, विजेता टीमों को सम्मानित किया। जे एस ओबेरॉय, वीएसएम, आईजी, संयुक्त निदेशक, बीएसएफ अकादमी, श्री एस एस गहलोत, आईजी, कमांडर एसटीसी और ईप्पन पी वी, डीआईजी, कमांडर सीटीएसएस भी समापन समारोह के साक्षी बने। इस अवसर पर बड़ाखाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।