निगम चुनाव में टिकट से वंचित नेताओं को मिल सकता है एल्डरमैन का मौका, दीवाली तक जारी हो सकती है सूची
भोपाल(byline24.com) नगरीय निकायों में एल्डरमैन की अधिसूचना जारी होने के बाद अब कई लोग एल्डरमैन को लेकर प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल पार्टी उन लोगों को एल्डरमैन बनाना चाह रही है, जिन्हें टिकट नहीं दे पाए थे। हालांकि स्थानीय संगठन का कहना है कि ये सभी नाम भोपाल से ही तय किए जाएंगे। नगरीय निकाय के चुनाव में अधिकांश ऐसे दावेदार थे, जो चुनाव लडऩे के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया, जिसके कारण उन्होंने नाराज होकर काम नहीं किया तो कई बागी लड़ लिए और कुछ संगठन का अनुशासन समझकर अधिकृत प्रत्याशी के लिए काम कर रहे थे। ऐसे लोगों की सूची भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा तैयार की जा रही है। हालांकि ये सूची भी विधायक तैयार करके दे रहे हैं, जिसको लेकर विवाद भी हो सकता है। ग्वालियर, इंदौर भोपाल में एल्डरमैन बनाए जाना हैं और उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दिवाली तक इन नामों की सूची जारी की जा सकती है।