मप्र के उद्योगों को बिजली बिल में मिली 785 करोड़ की छूट,आगे भी मिलती रहेगी
भोपाल। उद्योगों को बढ़ावा देना और उन्हें बिजली बिल में राहत देने के लिए प्रदेश सरकार अब तक 785 करोड़ रुपए की जहां छूट दे चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा छूट 201 करोड़ रुपए की पावर फैक्टर राहत के रूप में प्रदान की गई है, वहीं रात में बिजली खपत करने वाले उद्योगों को भी 180 करोड़ की छूट दी गई। बिजली विभाग के अनुसार मालवा और निमाड़ के चार हजार दो सौ उच्च दाब कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं, उद्योग संचालकों सबसे ज्यादा 201 करोड़ की छूट पावर फैक्टर के रूप में दी गई है। इसी तरह रात्रिकालीन बिजली उपयोग पर 180 करोड़, शासन की सब्सिडी के रूप में 106 करोड़, इंक्रीमेंटल छूट के रूप में 105 करोड़, ग्रीन फील्ड छूट के रूप में 88 करोड़, नए कनेक्शनों को विशेष छूट के रूप में 49 करोड़ की राहत दी गई है। इसी तरह केप्टिव छूट, ऑनलाइन भुगतान छूट, एडवांस पैमेंट छूट, प्राम्प्ट पैमेंट छूट आदि के रूप में भी करोड़ों की राहत प्रदान कर रही है।