मायके में रह रही पत्नी के पास बेटे को छोड़ने गये पति की सास-बीवी सहित दो सालों ने की सिर पर लोहे के पाइप से पीटकर हत्या

 

भोपाल। शहर के छोला मंदिर थाना इलाके मे ससुराल वालो द्वारा मारपीट कर दामाद की हत्या किये जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया गया है की पति की शराब की लत ओर प्रताडना से परेशान होकर पत्नि मायके मे रह रही थी। उसका पति बच्चो को पत्नी के पास छोडने पहुचां था। वहां ससुराल वालों से उसका झगडा हो गया, ओर ससूराल वालो ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान साले ने जीजा के सिर में लोहे का पाइप उठाकर पूरी ताकत से वार कर दिया, जिसकी बाद मे इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार इलाके मे रहने वाले 31 वर्षीय सोनू विश्वकर्मा पिता खुशीराम की शादी करीब नौ साल पहले छोला मंदिर इलाके मे रहने वाली संतोषीसे हुई थी। उनके एक तीन साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। निजी काम करने वाले सोनू को शराब पीने की लत थी, ओर अक्सर शराब के नशे में वो पत्नी से विवाद कर मारपीट करता था। उसकी मारपीट से तंग आकर रक्षाबंधन पर पत्नी दोनों बच्चों को ससुराल में छोड़कर मायके आकर रहने लगी थी। बाद मे सोनू ने उसे कई बार बुलाने की कोशिश की लेकिन पत्नि आने को तैयार नहीं हुई। बताया गया है कि गुरुवार रात नौ बजे सोनू, दोनों बच्चों को पत्नि के पास छोडने के लिये छोला मंदिर स्थित ससुराल पहुंचा। वहां ससुराल वालों से उसका विवाद हो गया। बढते विवाद के दौरान पत्नी संतोषी, सास रुक्मणि, साले अमर ओर सुरेश ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट के दौरान ही गुस्साये साले अमर ने पास पड़ा लोहे का पाइप उठाया और पूरे जोर से सोनू के सिर पर दे मारा। इस वार से सोनू बेसूध होकर जमीन पर गिर पडा। बाद मे उसे गंभीर हालत मे इलाज के लिये शाहजहांनाबाद इलाके मे स्थित निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हए आरोपी पत्नी, सास और दोनों सालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की वार करने वाला आरोपी साला अमर साल 2017 में लगातार हुई पांच लूट के मामले में आरोपी रह चुका है। पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।