उमा भारती आपराधिक प्रवृत्ति कीं, उनके भाई गुंडे, नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला और उनके परिवार के सदस्यों पर दर्ज हुए मामले के विरोध में टीकमगढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पूर्व सीएम उमा भारती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि उमा भारती आपराधिक प्रवृत्ति की है। उनके भाई चोर, गुंडे और हत्यारे थे। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने टीकमगढ़ एसपी को भी सबक दिखाने की चेतावनी दी।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि यादवेंद्र सिंह और उनके परिवार के ऊपर गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है। टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे को सबक सिखाया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर एसपी का काला मुंह करेंगे। यादवेंद्र सिंह पर सत्ता के दबाव के कारण गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, मतदान के दिन बीजेपी विधायक और कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, उनके बेटे और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांग्रेस इसका विरोध कर रहा है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में आकर एक-तरफा कार्रवाई की है।