जेसीआई इंडिया ने कोरोना काल में बेरोज़गार हुए मध्यप्रदेश के 20 हज़ार लोगों को दिलायी जॉब, फ़ाउंडेशन के लिए जारी करेंगे हेल्पलाइन नंबर

 

ग्वालियर जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सर्राफ ने अपनी जेसीआई के मंडल 6 की आधिकारिक यात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया जेसीआई इंडिया का मंडल 6 जेसीआई सीनेटर अजीत गुप्ता के नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जैसे कि इस बार मंडल 6 ने जेसीआई के इतिहास में प्रथम बार सभी 31 अध्यायों का भव्य संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया है।बताया गया कि  जेसीआई के 40 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ सदस्यों के लिए एस एम ए की स्थापना की गई जिसमें एस एम ए चेयरमैन जेसी साकेत गुप्ता द्वारा पूरे प्रदेश में सर्वाधिक लगभग 300 सदस्यों को जोड़ा गया साथ ही जे कॉम के माध्यम से जे कॉम चेयरमैन जेसी प्रकाश लोकवाणी जी द्वारा जेसीआई के व्यापारी वर्ग के सदस्यों के लिए पूरे मंडल में एक साथ तीन टेबल की शुरुआत की गई।

गरीब, निराश्रित एवं होनहार छात्रों के लिए जेसीआई इंडिया के फाउंडेशन में मंडल 6 के सभी अध्यायों द्वारा गत 6 माह में ही लगभग 15 लाख रुपए का फाउंडेशन अभी तक प्राप्त हुआ है जिसमें से पूरे देश में अभी तक जेसीआई इंडिया द्वारा 50 लाख रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है आगे भी यह क्रम निरंतर जारी रहेगा अभी तक यह फाउंडेशन जेसीआई के मेंबरों द्वारा ही दिया जाता था अब आगे पूरे देश में फाउंडेशन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा इसके माध्यम से कोई भी नागरिक जेसीआई के फाउंडेशन में दान दे सकेगा
मानवता की सेवा के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों में निशुल्क भोजन वितरण, शुद्ध पेयजल के लिए सार्वजनिक स्थानों पर आरओ वाटर प्यूरीफायर इंस्टॉलेशन, महिलाओं की समस्याओं से संबंधित मेडिकल चेक अप कैंप,मेगा ब्लड डोनेशन कैंप पूरे मंडल स्तर पर आयोजित किए गए जिसमें 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर पूरे मंडल के सभी अध्यायों द्वारा 1 दिन में 357 यूनिट रक्तदान करके एक कीर्तिमान बनाया गया।

गत माह में ही मंडल 6 के आतिथ्य में नेशनल गवर्निंग बोर्ड मीटिंग का भी भव्य आयोजन किया गया इन सभी भव्य आयोजनों एवं कार्यक्रमों के लिए जेसीआई इंडिया मंडल 6 के अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर अजीत गुप्ता एवम उनकी टीम बधाई के पात्र हैं।
इस पत्रकार वार्ता में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सर्राफ द्वारा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया गया कि कोविड के बाद जेसीआई द्वारा जे कॉम के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाए गए साथ ही अभी हाल ही में असम में आई बाढ़ में जेसीआई के सदस्यों द्वारा बाढ़ राहत में मदद एवं फूड पैकेट वितरित किए गए।

आज जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ की आधिकारिक यात्रा की शुरुआत विमानतल पर मंडल अध्यक्ष जेसी अजीत गुप्ता,नेशनल डायरेक्टर जेसी लक्ष्मण शर्मा एवं जेसीआई के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा उनकी अगवानी करके किया गया उसके पश्चात उन्होंने विभिन्न अध्यायों के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मीटिंग में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की ।

इस अवसर पर मंडल 6 के अध्यक्ष जेसी अजीत गुप्ता, जेसी लक्ष्मण शर्मा सचिव जेसी दीपांश गुप्ता, जोनडायरेक्टर मैनेजमेंट जेसी विजेता सिंह चौहान, मंडल के तीनों उपाध्यक्ष जेसी नितेश मंगल, रजनीश नीखरा,जेसी विवेक खंडेलवाल, जेसी प्रदीप अग्रवाल, पीआरओ जेसी वैभव सिंघल, जेसीआई ओस के अध्यक्ष जेसी आदित्य सोनी, जेसीआई ग्वालियर के अध्यक्ष जेसी अमित अग्रवाल जेसीआई आदर्श के अध्यक्ष जेसी आनंद मिश्रा एवं मंडल के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।