सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “सामूहिक योग सत्र” आयोजन
सीमा सुरक्षा बल अपने कार्मिकों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग है अतः सीमा सुरक्षा बल में योग के कार्यक्रम समय – समय पर आयोजित किए जाते है। सीमा सुरक्षा बल आम जनता में सामाजिक विषयों पर जागरूकता पैदा करने के लिए भी प्रयासरत रहता है और आम जनता के साथ मिलकर समय – समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं । इसी क्रम में योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में 18 जून को “योग अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत अकादमी की विभिन्न इकाइयों में योग सम्बन्धित कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीमा सुरक्षा बल कार्मिकों के लिए योगाभ्यास सत्रों का आयोजन, आसपास के गांवों की आम जनता में योग के प्रति जनचेतना जागृत करने के लिएसाइकिल रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान झांसी किले तथाप्रतिष्ठित माँ श्री पीताम्बरा पीठ बगलामुखी, दतिया में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, इन कार्यकर्मों में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के पदस्थ अधिकारियों और अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।
इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिनांक 21 जून 2022 कोग्वालियर किले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय तत्वाधान में “सामूहिक योग सत्र” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की टीम भाग लेगी। इस कार्यक्रम में ग्वालियर प्रशासन के अधिकारी व प्रबुद्ध नागरिक योग सत्र में भाग लेंगे।
इस “योग अमृत महोत्सव” कि श्रंखला में समापन समारोह के रुप मेंसीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल कार्मिकों के लिए 21 जून 2022 को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल, बीएसएफ अकादमी में 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “सामूहिक योग सत्र”आयोजित करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 06:15 बजे मैसूर से माननीय प्रधान मंत्री के संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग से की जाएगी व तत्पश्चात्“सामूहिक योग सत्र” का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया जायेगा। पंकज गुमर, अपर महानिदेशक, निदेशक, अकादमी सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर, मुख्य अतिथि के रूप में योग सत्र में भाग लेंगे।