वोटर ईवीएम पर वार्ड के प्रत्याशी का फोटो व नाम देखकर कर सकेंगे वोट
निकाय चुनाव में इस बार इवीएम मशीन पर पार्षद और महापौर के प्रत्याशी का फोटो भी लगाया जाएगा। वोटर अपने वार्ड के दावेदार का फोटो व नाम देखकर वोट कर सकेंगे। महापौर के लिए भी यह व्यवस्था रहेगी। इस बार नामांकन पत्र महापौर और पार्षद के लिए एक जैसा रहेगा। 2014 के निकाय चुनाव में पार्षद व महापौर का नामांकन अलग-अलग था।
पंचायत चुनाव में महिलाओं की ड्यूटी शायद ही लगे,क्योंकि पहले चरण की ट्रेनिंग में महिलाओं को नहीं बुलाया गया है। दूसरे चरण में बुलाया जा सकता है। निकाय चुनाव में पहले की तरह महिलाओं की ड्यूटी लगेगी। पंचायत चुनाव की डयूटी के लिए इस बार छुटटी के आवेदन में सबसे ज्यादा बीमारियों का हवाला दिया जा रहा है। चुनाव में ड्यूटी न करने के लिए आवेदक को आवेदन करना है तो सीईओ जिला पंचायत को देना होगा।
नामांकन दाखिल करते समय देना होंगी दो फोटो
निकाय चुनाव में ईवीएम पर लगने वाली फोटो प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में होगी। नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशियों को दो फोटो देना होगी। नामांकन दाखिल करते समय दो सेंटीमीटर चौड़ी और 2.5 सेंटीमीटर लंबी दो रंगीन फोटो भी जमा करनी होंगी। ।फोटो भी तात्कालिक देना होगी। फोटो के पीछे पीछे सफेद बैक ग्राउंड होना चाहिए। फोटो में प्रत्याशी किसी तरह का हैट या टोपी नहीं पहने होंगे।
मतगणना के एक माह के भीतर व्यय का ब्यौरा नहीं दिया तो अयोग्य करेंगे
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना होने के एक माह के भीतर अगर प्रत्याशी ने व्यय रजिस्टर जमा नहीं कराया तो प्रत्याशी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
प्रत्याशी को रोज अपने व्यय की जानकारी भी देना होगी और जब आरओ मांगेगे तो रजिस्टर पेश करना होगा।
नगर पालिका निगम ग्वालियर के अंतर्गत महापौर पद का नामांकन भरने के लिए 20 हजार रुपये और पार्षद पद के लिए पांच हजार रुपये निक्षेप राशि निर्धारित है। नगर पालिका डबरा में पार्षद पद के लिए तीन हजार और जिले के शेष नगरीय निकायों में एक-एक हजार की निक्षेप राशि नामांकन पत्र भरने के लिए जमा करनी होगी।