वार्ड 63 के लोगों की सेवा कर रहे हैं अर्चना जितेंद्र राजपूत, चार साल में लाखों रुपए का कराया विकास कार्य

 

ग्वालियर। पंचायत और नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी ग्वालियर जिले में देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है लेकिन संभावित उम्मीदवार अपने वार्ड में सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक वार्ड है वार्ड 63 जो महिला ओबीसी हो चुका है। इस वार्ड में कई वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए थे और ना ही राजनीतिक लोगों ने वार्ड में विकास कराने की जिम्मेदारी ली थी लेकिन बरऊआ गांव की निवासी अर्चना और उनके पति जितेंद्र राजपूत उर्फ बंटी ने समाज सेवा के चलते अपने वार्ड का विकास करने का बीड़ा उठाया और पिछले 5 सालों में मंदिर , अखाड़ा, बिजली समस्या के लिए डीपी समेत 700 लोगों के मजदूर कार्ड आयुष्मान, कार्ड समेत स्वास्थ्य शिविर लगाकर बता दिया कि असली समाज सेवा लोगों के बीच जाकर हो सकती है।

अर्चना राजपूत अब राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती हैं। वह वार्ड 63 से नगरीय निकाय चुनाव में खड़ी हो रही है उनके खड़े होने की सूचना पर समूचे वार्ड 63 में हर्ष की लहर है और लोग उन्हें भरपूर सहयोग और अपना समर्थन भी जनसंपर्क के दौरान दे रहे हैं।

उनके पति जितेंद्र उर्फ बंटी ने बताया कि हमारे परिवार में समाज सेवा की ऐसी ललक है जो कि हमारे अंदर भी कूट-कूट कर भरी हुई है। कोरोनाकाल से पहले गांव बरऊआ गांव में पानी की समस्या देखी जा रही थी। कई बार गांव के लोगों ने पार्षद और अन्य राजनीतिक लोगों को पानी की समस्या दूर कराने के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अर्चना राजपूत ने गांव में पानी की मोटर डलवा कर लोगों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने अपने निजी खर्चे पर यह कवायद की।

इतना ही नहीं कुंवरपुर में मस्जिद और युवा लोगों के लिए अखाड़ा भी निर्माण कराया हाल ही में कुश्ती का एक बड़ा आयोजन भी कराया गया जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और पुरस्कार जीता।

सेवा भावना यहीं तक की समाप्त नहीं हुई राय साहब के पुरा में काली माता के मंदिर का निर्माण समेत मऊ जवाहर में बिजली की समस्या को देखते हुए अपने खर्चे पर एक डीपी लगवाई पति पत्नी वार्ड 63 में लगभग 4 साल से जनता की सेवा बिना किसी लोग लालच के कर रहे हैं।

अर्चना बंटी राजपूत का कहना है कि अगर वह चुनाव जीती तो वार्ड 63 की काया पलट देंगे उनके मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा गांव की सड़क बिजली पानी और शासन की योजनाओं का लाभ वार्ड के लोगों तक पहुंचाना है।