पति लाइव वीडियो नहीं बनाने देता इसलिए मुझे उसके साथ नहीं रहना है

झांसी। मोबाइल फोन लोगों की जरूरत बन चुका है। हजारों-लाखों लोग दिन भर सोशल मीडिया, लाइव वीडियो और चैटिंग पर बिजी रहते हैं। लेकिन मोबाइल हंसी-खुशी जीवन बिता रहे कई आम लोगों की जिंदगी में जहर भी खोल रहा है। पति-पत्नी के रिश्तों में किसी विलेन की तरह इंट्री मार रहा है। ऐसे ही एक केस में शादी के सिर्फ तीन महीने बाद पत्नी इसलिए पति संग रहना नहीं चाहती है क्योंकि पति उसे लाइव वीडियो बनाने से रोकता है।महिला थाने में हर रोज ऐसे 10-15 केस आ रहे हैं। जबकि जिले में रोजाना ऐसे के सों की संख्या 250 से अधिक है। इनमें मोबाइल के कारण बढ़ रहे झगड़ों से नई-नई शादी भी तीन-चार महीने से अधिक नहीं चल पा रही है। सिर्फ अरेंज मैरिज ही नहीं लव मैरिज भी इसके आगे टिक नहीं पा रही हैं। महिला थाने में आ रहे केस देखें तो मोबाइल के चक्कर में 15 से 20 साल पुरानी शादियां भी टूटने की कगार पर हैं। काउंसलिंग के बाद भी पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने को राजी नहीं हैं। कई के केस कोर्ट तक पहुंच गए हैं।

झांसी ग्रामीण क्षेत्र में तीन माह पहले एक युवक की शादी हुई थी। नई-नवेली दुल्हन सोशल मीडिया पर अपने लाइव वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। तरह-तरह की ड्रेस में पत्नी के लाइव वीडियो देख पति ने उसे रोका तो शादी के तीन माह बाद ही मामला महिला थाने में पहुंच गया। युवती अब पति के साथ रहना नहीं चाहती है। वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी उल्टे-सीधे कपड़े पहनकर और मांग का सिंदूर व मंगलसूत्र हटाकर वीडियो बनाती हैं। मना करने पर रोज झगड़ा होता है।

झांसी के एक केस में शादी के 20 साल बाद एक पति-पत्नी साथ रहना नहीं चाहते। पत्नी को शक है कि पति के जीवन में कोई दूसरी महिला है। जिसके साथ वह मोबाइल पर बातें करते रहते हैं। जबकि पति का कहना है कि काम-धंधे के सिलसिले में उसे देर रात तक मोबाइल पर एक्टिव रहना पड़ता है। इन दोनों का केस भी महिला थाने में चल रहा है। फिलहाल महिला पुलिस व काउंसलर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में लगे हैं। लेकिन कोई बात बन नहीं रही है।

सीपरी बाजार के एक केस में एक महिला का आठ साल का बेटा और 12 साल की बेटी है। पत्नी मोबाइल के जरिए एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आई और अब वह अपने पति व बच्चों से अलग उस व्यक्ति के साथ रहना चाहती है। वह तलाक चाहती है। काउंसलिंग के बाद भी वह पति व बच्चों के साथ नहीं रहना चाहती। फिलहाल मामला महिला थाने में है। मोबाइल के मोहजाल के चक्कर में महिला को बच्चों से भी मोह नहीं रहा।