पति ने पत्नी को कहा गूँगी, सोते वक्त दांतों से काटी पति की जीभ
बरेली । जिले में एक पति को अपनी पत्नी को बार-बार गूंगी कहकर ताने देना भारी पड़ गया। गूंगी पत्नी ने रात में सो रहे पति को आवाज दी लेकिन पति सो रहा था। वह सुन नहीं पाया। इस बात से पत्नी नाराज हो गई और उसने पति पर हमला कर दिया। अपने दांतों से उसने पति की जीभ चबा ली। जिसके बाद वह दर्द के मारे चीखने-चिल्लाने लगा। जानकारी के मुताबिक घटना शीशगढ़ के बल्ली गांव की है। यहां रहने वाले श्रीपाल मौर्य खेती और मजदूरी का काम करते हैं। परिवार वालों ने बिहार की रहने वाली एक गूंगी युवती से उनकी शादी करवा दी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और अब तो रोज ही झगड़ा हो रहा था। श्रीपाल अक्सर पत्नी की पिटाई कर देता था। गूंगी होने के कारण पत्नी अपना दर्द किसी को बता नहीं पाती थी। आरोप है कि बुधवार की रात भी दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद श्रीपाल पत्नी को फिर गूंगी होने का ताना देकर पीटने लगा। थोड़ी देर बाद गूंगी पत्नी ने श्रीपाल को खाने के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आया। इसी बात से पत्नी नाराज हो गई और उसने जीभ पर काट लिया। अपनी पत्नी के इस हमले से श्रीपाल लहूलुहान हो गया। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। परिजनों ने आवाज सुनी और किसी तरह दरवाजा खुलवाकर श्रीपाल को बाहर निकाला। परिजन उसे निजी नर्सिंग होम लेकर गए। जहां श्रीपाल का इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।