कमरे में बंद कर पत्नी ने बेरहमी से पीटा, मिन्नतों के बाद खोला दरवाजा, पूरा मंजर देखा तो लोग हुए हैरान,पति की पड़ी थी लाश
उत्तर प्रदेश के झांसी में पत्नी ने लाठी से पीटकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वह कमरा बंद करके करीब 10 मिनट तक पति को लाठी से पीटती रही। परिजनों के कहने पर भी कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब गांव वालों ने आकर उसे कसम दिलाई तब जाकर गेट खोला। इसके बाद पत्नी घायल पति को उठाने नहीं दे रही थी। किसी तरह गांव वालों ने उसे समझाकर घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई गांव निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार पुत्र बृजलाल अहिरवार की शादी करीब सात साल पहले जालौन के मरगाय गांव निवासी रमाकांति से हुई थी। छोटे भाई राघवेंद्र सागर ने बताया कि बड़ा भाई पुष्पेंद्र शराब पीता था। इसको लेकर पत्नी के साथ उसका झगड़ा होता था। बुधवार रात करीब आठ बजे पुष्पेंद्र शराब पीकर आया था। इसी बात को लेकर उनका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया।