पति की हत्या कर प्रेमी के साथ हुई फरार: शव पॉलीथिन में लपेटकर चारपाई के नीचे रखा, बेटी ने किया खुलासा
कानपुर देहात में अलियापुर गांव में चार दिन से लापता युवक का शव रविवार को परचून की बंद दुकान में मिला। बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दुकान का ताला तोड़कर देखा गया तो घटना की जानकारी हुई। युवक लापता होने से पहले दुकानदार के यहां शराब पीते देखा गया था।
डॉग स्क्वॉड लेकर पहुंचे सीओ ने छानबीन की। युवक की बेटी ने दुकानदार व अपनी मां के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपी फरार हैं। मंगलपुर के अलियापुर गांव निवासी संतोष कुमार (45) की ससुराल मोहाना गजनेर में है। 17 अप्रैल को वह बेटी की गोद भराई करने परिवार के साथ वहां गए थे। पीछे से गांव का परचून दुकानदार सुनील भी संतोष की ससुराल पहुंच गया।
इस पर संतोष का उससे विवाद होने लगा। इस पर संतोष की पत्नी उर्मिला ने सुनील का पक्ष लिया। इससे नाराज संतोष उसी दिन डेरापुर के सनिहापुर गांव में भांजे के घर पहुंच गया। दो दिन वहीं रुकने के बाद 19 अप्रैल को वह गांव अलियापुर पहुंचा। गांव में कुछ लोगों ने उसे सुनील के साथ शराब पीते देखा था।