शिवपुरी: पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने जहर खाकर दी जान
शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खरई में एक युवक की पत्नी ने ससुराल जाने से मना करने पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छविराम रजक (४६) पुत्र मांगीलाल निवासी खटका-गोपालपुर अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल ग्राम खरई-तेंदुआ आया था। जहां पत्नी ने ससुराल साथ जाने से मना कर दिया तो पति ने ससुराल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद ससुरालियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पति पत्नी में लंबे समय से कलेश चल रहा था। कई बार ससुराल पक्ष और मायका पक्ष के लोगों में पंचायत में भी राजीनामा कराने की कोशिश की गई लेकिन पत्नी ने किसी की नहीं सुनी और वह बार-बार अपने माता पिता के घर आती जाती रही।
अब पुलिस परिजन और आस पास के लोगों से पूछताछ कर पीड़िता पर एफ़आइआर दर्ज करने की कवायद जाँच के बाद करेगी।