कैदी बने क्रिकेटर, ग्वालियर केन्द्रीय जेल में हुई चौके-छक्के की बारिश

ग्वालियर। केन्द्रीय कारागार में रविवार सुबह का नजारा कुछ और ही था। रोज कैदी वर्क आउट करते हैं, वहीं आज उन पर क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ था। मौका था जेपीएल यानी जेल प्रीमियर लीग के आगाज का। बता दें कि केंद्रीय जेल ग्वालियर में 3 फरवरी को जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का शुभारंभ हुआ था जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मुकाबला रविवार को नवीन जेल एवं जय श्री महाकाल टीम हवालात वार्ड के बंदियों के बीच खेला गया। नवीन जेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर में 113 रन का लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री महाकाल टीम ने 3 ओवर शेष रहते हुए मैच पर विजय प्राप्त की।

क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि के रूप में संत कृपाल सिंह महाराज,प्रदीप तोमर एसडीएम , जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ,जेल अधिकारी महेश प्रसाद टिकारिया, उप अधीक्षक प्रभात कुमार उप अधीक्षक नीरज यादव , सहायक अधीक्षक राघवेंद्र सिंह व सहायक अधीक्षक बिपिन दंडोतिया  ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी।

मैच की समाप्ति पर सभी खिलाड़ियों को जेल अधीक्षक और अतिथियों ने ट्रॉफी एवं उपहार प्रदान किए।

फाइनल क्रिकेट मैच के दौरान सेंट्रल जेल ग्वालियर में उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम की टीशर्ट पहने हुए उत्साह से लबरेज देखे गए। बड़ी संख्या में जेल में कैदी और बंदियों ने क्रिकेट मैच का मजा लिया और हर चौके छक्कों पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

 

(रिपोर्ट राजेश शुक्ला)