ग्वालियर के रेडीमेड कपड़ा कॉम्पलेक्स में लगी आग, करोड़ों का माल स्वाहा
ग्वालियर।मप्र के ग्वालियर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बालाबाई का बाजार में कपड़ा मार्केट में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आग लग गई। आग की शुरुआत एक रेडीमेड कपड़े की दुकान से हुई। इसके बाद आग फैल गई। आगजनी में 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं।
शुरुआती जांच में व्यापारियों का एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। तमाम कोशिश के बाद आग पर सुबह पौने आठ बजे काबू पाया जा सका। अमले ने मार्केट की दीवारों में छेद कर पानी की बौछारों से आग बुझाई। फायर बिग्रेड में पदस्थ विभु दीक्षित ने बताया कि बालाबाई का बाजार में अरिहंत कॉम्पलेक्स में रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। यहां पर कपड़े का थोक मार्केट हैं।
आग लगने की शुरुआत एक दुकान से शार्ट सर्किट से हुई। इसके बाद एक के बाद एक आठ दुकानों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर अमले को 3 बजकर पांच मिनट पर आग की सूचना मिली। करीब 20 गाडिय़ों से अमले ने पानी फैंककर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। इस दौरान आग लगने की सूचना मिलने पर कारोबारियों ने अपनी दुकान का माल बाहर निकालना शुरू कर दिया।
अमले ने रॉड की मदद से उसके शटर को ऊपर किया तो दुकान से तेज आग लपटें निकली, इससे आग आसपास दुकानों में फैलना शुरू हो गई। धीरे-धीरे आग ने दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद आग पूरी तरह से फैल गई।
बताया जाता है कि आठ दुकानों में आग लगी है कि इनमें से अधिकतर दुकानों के मालिक कमलेश जैन है। सुरक्षा गार्ड लाखन ने बताया कि सीसीटीवी में पहले चिंगारी उठी उसके बाद आग फैलना शुरू हो गई।
इधर यह भी बताया जा रहा है कि रात को किसी व्यक्ति ने जलती हुई बीड़ी दुकान के बाहर कतरनों पर फैंक दी जिससे आग लगी। फायर विभाग के अनुसार करीब 80 लाख का नुकसान हुआ है। पीडि़तों के अनुसार नुकसान करोड़ों रुपए का है।