आपराधिक मामलों में आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग, याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका सितंबर 2020 में दाखिल की थी। लेकिन, इसे एक बार भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया था। अब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले उपाध्याय ने एक और याचिका दायर कर इस पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था।
उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इस जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी। इन पांचों राज्यों में 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होगा। पांचों राज्यों में मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। उपाध्याय ने हाल ही में एक अन्य याचिका में चुनाव से पहले उपहार देने या इसका वादा करने वाले राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने या चुनाव चिह्न जब्त करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है।