मध्यप्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2021 का भर्ती विज्ञापन जारी, देखिए डिटेल्स

MPPSC Recruitment 2021 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का भर्ती विज्ञापन जारी किया है। एमपीपीएससी की इस भर्ती के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियरों की भर्ती के लिए है। एमपीपीएससी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया, शर्तें व अन्य बातें।

30 दिसंबर 2021 को एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2022 को रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। एमपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ लें।

एमपीपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 30-01-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 01-03-2022
आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि – 5 फरवरी से 3 मार्च 2022

रिक्तियों की कुल संख्या – 21

वेतनमान – 15600 – 39100, ग्रेड पे 5400 रुपए।

आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को होगी।

की इस भर्ती में सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है।

एमपीपीएससी की इस भर्ती का परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि, परीक्षा एडमिट कार्ड आदि की सूचना उचित समय पर आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन-

21 Replies to “मध्यप्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2021 का भर्ती विज्ञापन जारी, देखिए डिटेल्स”

Comments are closed.