जेल प्रहरी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

MPPEB MP Jail Prahari Recruitment 2020 Result: एमपी जेल प्रहरी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

MPPEB MP Jail Prahari Recruitment 2020 Result: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी जेल प्रहरी भर्ती 2020 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी जेल प्रहरी परीक्षा 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) के बीच किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हुई थी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी।

10 अप्रैल 2021 को घोषित किए गए जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा 2020 रिजल्ट में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की नापजोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 जुलाई 2021 से 16 जुलाई तक प्रात: 7 बजे से 2 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित की गई थी। एमपीपीईटी भर्ती परीक्षा के दूसरे राउंड (PPT) में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

One Reply to “जेल प्रहरी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें”

Comments are closed.