प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के आवेदन की शुरुआत 14 दिसंबर से

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा युवाओं को राज्य के प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) में शामिल होने का एक और मौका दिया जा रहा है। इसके तहत कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जानकारी के अनुसार, विभाग उन युवाओं को फॉर्म फिर से भरने का मौका दे रहा है जो इसके लिए आवेदन नहीं कर सके थे। इसके लिए की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी।

एमपीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से 2 जनवरी 2022 तक अपने भरे हुए फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स को दोबारा फॉर्म नहीं भरना होगा। नए कैंडिडेट्स इसके लिए 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अनुमान है इस परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने वाले 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। अनुमान है कि रद्द होने के बाद इस पात्रता परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जा सकती है।

3 Replies to “प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के आवेदन की शुरुआत 14 दिसंबर से”

Comments are closed.