मध्य प्रदेश में होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के दौरान मिलेगा मुफ्त नाश्ता-भोजन

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों की तरह होमगार्ड को भी ड्यूटी के दौरान नाश्ता-भोजन के लिए भत्ता दिया जाएगा। पुलिस और होमगार्ड के जवानों में असमानता मिटाने के लिए यह फैसला किया गया है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने इस निर्णय की जानकारी दी। होमगार्ड जवानों के साथ-साथ एसडीईआरएफ कर्मियों को भी यह सुविधा मिलेगी।

गृह मंत्री ने बताया कि होमगार्ड भी पुलिस कर्मचारियों की तरह ही पूरी मेहनत और इमानदारी के साथ ड्यूटी करते हैं। उनके साथ समानता का व्यवहार हो, इसके लिए गृह विभाग ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए बजट में 25-25 लाख रुपये का प्रविधान किया जा रहा है।

गृह विभाग ने इस व्यवस्था को लागू करने के संबंध में आदेश का प्रारुप भी तैयार कर लिया है। बता दें कि प्रदेश में 12 हजार से अधिक होमगार्ड जवान हैं।

गृहमंत्री ने चर्चा के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ द्वारा सरकार के एक हफ्ते पूर्व कोरोना गाइडलाइन संबंधी प्रतिबंध हटाने के फैसले पर सवाल उठाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

15 Replies to “मध्य प्रदेश में होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के दौरान मिलेगा मुफ्त नाश्ता-भोजन”

Comments are closed.