ग्वालियर में पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने खाया जहर, हुई मौत पत्नी फरार
माधवगंज के फौजी कॉलोनी का प्रकरण, पुलिस ने धारा 306 में किया मामला दर्ज
राजेश शुक्ला। अमूनन पति द्वारा प्रताडऩा के बाद पत्नी द्वारा आवेश में आकर जहर खाने की बात सुनी जाती है. लेकिन, इस बार एक पति अपनी पत्नी की प्रताडऩा से इस कदर प्रताडि़त हो गया कि आखिर उसने जहर खाकर अपने जीवनलीला समाप्त कर ली। यह मामला मप्र के ग्वालियर जिला स्थित माधवगंज थाना के फौजी कॉलोनी का है। प्रताडि़त युवक ग्वालियर में यूनियन बैंक में अनुबंधित सुरक्षा गार्ड था।
विगत दो साल से मृतक प्रदीप राजावत की अपनी पत्नी पूजा पुत्री ऐंदल सिंह चौहान उम्र 27 साल निवासी सैनिक कॉलोनी से घरेलू विवाद चल रहा था।
इसके लिए पूजा ने प्रदीप पर दहेज समेत मारपीट की शिकायत पुलिस को की थी। दोनों की काउंसिलिंग भी हो चुकी थी। मृतक के परिजन ने बताया कि प्रदीप शादी हमने बिना दहेज की मांग के साथ की थी। लड़की पक्ष ने जो दहेज दिया वह अपनी मर्जी से दिया।
बताया जाता है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी पूजा ने उसे प्रताडि़त करना शुरू किया। पत्नी हर बार लड़कर थाने पहुंच जाती थी। इससे तंग आकर 12 सितंबर 2021 को सल्फास खा लिया। उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
मृतक- प्रदीप राजावत
इधर इस मामले में माधवगंज थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की नहीं सुनी तो पीडि़त परिवार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में आवेदन लगाया। कोर्ट ने पत्नी के द्वारा पति के प्रताडि़त करने के संपूर्ण साक्ष्य का अध्ययन करने के बाद एफआईआर के आदेश दिए।
धारा 306 में एफआईआर होने के बाद पुलिस ने आरोपी पूजा को सर्च किया तो वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मेरे भाई को उसकी पत्नी प्रताडि़त करती थी। इससे वह मानसिक रुप से परेशान था। डेली के विवाद और पुलिस में की गई शिकायतों के बाद उसने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी।
ज्ञानप्रताप राजावत
निवासी नादरिया माता का मंदिरहमने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पत्नी पूजा के खिलाफ दज्र कर लिया है। उसकी हम तलाश कर रहे हैं।
पीआर भगत
विवेचना अधिकारी, माधवगंज थाना
1,616 Replies to “ग्वालियर में पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने खाया जहर, हुई मौत पत्नी फरार”
Comments are closed.
3 Ways In Which The Fireplace Will Influence Your Life Lynn Bolvin
Buick Enclave Years To Avoid https://medium.com/@ozieocfunk1/buick-enclave-years-to-avoid-ef7e195a29ed
You’ll Never Guess This Truck Accident Lawsuits’s Tricks truck accident lawsuits (Emilie)
Ford V10 Years To Avoid https://medium.com/@alleen9sall/ford-v10-years-to-avoid-1a1a320f39b8
You Are Responsible For A Double Glazing Repair Kit Budget?
12 Ways To Spend Your Money Jere Alas
What’s The Ugly Truth About 2 In 1 Travel System pushchair pram 2 in 1