
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों पर भर्ती निकाली
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकनोमिस्ट, डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

रिक्द पद
अर्थशास्त्री – 1
इनकम टैक्स ऑफिसर – 1
सूचना प्रौद्योगिकी – 1
डाटा साइंटिस्ट IV – 1
क्रेडिट ऑफिसर III – 10
डाटा इंजीनियर III – 11
आईटी सुरक्षा विश्लेषक III – 1
आईटी एसओसी विश्लेषक III – 2
रिस्क मैनेजर III – 5
टेक्निकल ऑफिसर (क्रेडिट) III – 5
फाइनेंशियल एनालिस्ट II – 20
सूचना प्रौद्योगिकी II – 15
लॉ ऑफिसर II – 20
रिस्क मैनेजर II – 10
सुरक्षा II – 3
सुरक्षा I – 1
योग्यता
इनकम टैक्स ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार सीए हो। साथ ही उसके पास न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव हो।
डाटा साइंटिस्ट
स्टैट्स,/इकोमेट्रिक्स/मैथ्स/फाइनेंस/इको/कंप्यूटर साइंस में पीजी डिग्री होनी चाहिए। एवं 8 से 10 साल का अनुभव।
फाइनेंशियल एनालिस्ट
सीए/आईसीडब्ल्यूए या फाइनेंस में एमबीए। एवं 3 साल का अनुभव।
Comments are closed.