रेलवे ने की घोषणा: ट्रेनों में 15 नवबंर से किराया कम, यात्रियों को मिलेगी राहत

ग्वालियर। रेलवे कल 15 नवंबर से पुराने नियमित नंबरों के साथ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। साथ ही किराया भी पूर्व की तरह कम लगेगा। कोरोना काल में ट्रेनों को स्पेशल व फेस्टिवल विशेष बनाकर चलाया जा रहा था। इस कारण यात्रियों को 25 से 30 फीसदी अधिक किराया देना पड़ रहा था। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन 20 मार्च 2020 से बंद कर रखा है।अभी जो ट्रेनें चल रहीं हैं उनको स्पेशल व फेस्टिवल स्पेशल बनाकर नए नंबरों के साथ चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों में यात्रियों से 25 से 30 फीसदी तक अधिक किराया लिया जा रहा है।
दूसरी लहर के बाद हालत सामान्य होते ही अधिकांश ट्रेनें पटरी पर दौडऩे लगी हैं। रेलवे बोर्ड ने अब पूर्व की तरह नियमित नंबरों से ट्रेनें चलाने का आदेश जारी कर दिया है।
ट्रेन का नाम स्पेशल नंबर नियमित नंबर
ग्वालियर वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01107 11107
वाराणसी ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01108 11108
ग्वालियर बरौनी छपरा मेल (प्रतिदिन) 04185 11123
बरौनी ग्वालियर छपरा मेल (प्रतिदिन) 04186 11124
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01841 11841
कुरुक्षेत्र खजुराहो एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01842 11842
झांसी आगरा कैंट पैसेंजर (प्रतिदिन) 01805 11901
आगरा कैंट झांसी पैसेंजर (प्रतिदिन) 01806 11902
झांसी इटावा एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01881 11903
ग्वालियर हावड़ा एक्सप्रेस (मंगल, शनि) 02176 12176
हावड़ा ग्वालियर एक्सप्रेस (बुध, रवि) 02175 12175

142 Replies to “रेलवे ने की घोषणा: ट्रेनों में 15 नवबंर से किराया कम, यात्रियों को मिलेगी राहत”

Comments are closed.