ग्रुप डी भर्ती 2021 : एमपी हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास के लिए 700 से ज्यादा वैकेंसी, 13 नवंबर से करें आवेदन

: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ड्राइवर और मेंटर समेत कई पदों पर 700 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया अब 13 नवंबर 2021 से शुरू होगी जो पहले 9 नवंबर से शुरू होने वाली थी। इच्छुक उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2021 है। इस भर्ती के जरिए जिला व सत्र न्यायालय में ग्रुप डी स्तर के कर्मचारियों की भर्ती होनी है। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि वह एक जिले से एक ही बार अप्लाई कर सकेंगे। एक से ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म होने पर सभी फॉर्म निरस्त कर दिए जाएंगे।

योग्यता
ड्राइवर – 10वीं पास एवं हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस।
भृत्य, चौकीदार, जलवाहक, माली व स्वीपर – 8वीं पास ।

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष। 
राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
अनारक्षित व आरक्षित वर्ग की महिला वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू से होगा। इंटरव्यू 30 अंकों का होगा।
इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को सभी जरूरी प्रमाणपत्र लेकर आने होंगे।

फीस डिटेल्स
सामान्य वर्ग – 216.70 रुपए
आरक्षित वर्ग- 116.70 रुपए।

76 Replies to “ग्रुप डी भर्ती 2021 : एमपी हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास के लिए 700 से ज्यादा वैकेंसी, 13 नवंबर से करें आवेदन”

  1. I used to be suggested this website through my cousin. I am no longer certain whether this put up is written by him as no one else recognise such unique approximately my trouble. You’re incredible! Thanks!|

  2. Good day! I could have sworn I’ve been to this blog before but after looking at a few of the articles I realized it’s new to me. Anyhow, I’m definitely happy I came across it and I’ll be bookmarking it and checking back frequently!|

Comments are closed.