लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है।
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को अयोध्या फैसले पर लिखी सलमान खुर्शीद की एक किताब को लॉन्च किया।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब साल 1984 में उन्हें सिर्फ 2 सीटें मिलीं, तब उन्होंने तय किया कि वो इसे (राम जन्म भूमि)को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएंगे। क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी का सोशलिज्म फेल 1984 में फेल हो गया था।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि इसलिए उन्हें जबरन कट्टर धार्मिक सिद्धांतों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच के तौर पर जाना जाता है।
आडवाणी की रथ यात्रा उनमें से एक थी जिसने समाज को बांटा। वो जहां भी गए समाज में बंटवारे का बीज बोते रहे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खुर्शीद ने ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नाम से अपनी किताब में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जहां मूल्यांकन किया है तो वही अपनी ही पार्टी के उन नेताओं पर सवाल भी उठाए हैं जो हिंदुत्व से प्रभावित हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इस किताब में कहा गया है कि अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की जो स्थिति थी उसका रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने निकाला है।
अपनी किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की है। उन्होंने लिखा है कि हिंदुत्व साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है।
Comments are closed.