स्टेट बैंक पीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसबीआई पीओ परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई पीओ के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 8 नवंबर 2021 से उपलब्ध हो गए हैं और 27 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे।
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 नवंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एसबीआई प्री परीक्षा का पेपर के तीन भाग होंगे जिसमें अंग्रेजी भाषा, गणनात्मक योग्यता और रीजनिंग होंगे। एसबीआई पीओ परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सेक्शनवाइज कटऑफ नहीं होगा।
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशयल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे करियर पेज पर जाएं।
अब एसबीआई प्रीलिम्स कार्ड 2021 लिंक दिखेगा जिसे क्लिक कर अपने लॉगइन डिटेल्स भरें।
अब सब्मिट बटन दबाते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकते हैं।एसबीआई की इस भर्ती प्रक्रिया से पीओ के 2056 पदों को भरा जाना है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होगा।
Comments are closed.