पति की हत्या के बाद शव के साथ बनाए संबंध, चूहों को काट कर खिलाया, इन आरोपों के बाद भी पत्नी रिहा

रूस में एक महिला को अपनी पति की निर्मम हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है। इस महिला की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। महिला पर आरोप लगाए गए हैं कि उसने पहले तो पति को जहर देकर उसे मौत की नींद सुला दिया फिर लाश के साथ यौन संबंध बनाए। महिला को इतना कर चैन नहीं मिला तो इसके बाद उसने पति की लाश के कई टुकड़े कर दिए। पत्नी पर खून पीने का भी आरोप लगाया हुआ है, लेकिन कोर्ट ने सबूतों के अभाव में महिला को रिहा कर दिया गया। हालांकि उसके खिलाफ केस अभी भी चल रहा है।

‘मिरर यूके’ की एक रिपोर्ट अनुसार सेंट पीटर्सबर्ग निवासी 37 साल की आरोपी महिला का नाम मरीना कोखल है। इसपर अपने पति एंडी कार्टराईट की हत्या करने का आरोप है। एंडी कार्टराईट एक रैपर था। एंडी की हत्या में मरीना का हाथ होने के बाद भी उसे हिरासत से रिहा कर नजरबंद किया गया है।

 

पिछले साल अगस्त में एंडी कार्टराईट की मौत के मामले में आरोपी बताते हुए मरीना कोखल की गिरफ्तारी की गई थी। कोर्ट पर उसके खिलाफ, ‘अपने मृत पति का खून पीने और उसके शव के साथ यौन संबंध’ बनाने का आरोप लगाया। कोर्ट में वकील ने मरीना के खिलाफ दावा कि उसने अपनी 68 साल की अपनी मां एलेना के साथ मिलकर रैपर पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले उसके पति का एक 25 साल की युवती के साथ अफेयर चल रहा था।

जांचकर्ताओं ने बताया कि कार्टराईट के शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा गया था। उसकी उंगलियों को चूहों को खिलाया गया था। हालांकि फोरेंसिक की टीम को कोई सबूत नहीं मिला, क्योंकि शव के कोई अंग घर में नहीं मिले। पूरे फ्लैट सहित सभी बर्तनों और सामानों को अच्छे तरीके से साफ कर दिया गया था। कुछ बॉडी पार्ट को वाशिंग मशीन में डालकर नष्ट कर दिया गया था। मरीना पर यह पूरे सबून मिटाने का आरोप है।

बता दें कि बीते दिनों सूबतों के अभाव में महिला को रिहा कर दिया गया है। कोर्ट ने उसे चार साल के बेटे से भी मिलने की इजाजत दे दी है।

95 Replies to “पति की हत्या के बाद शव के साथ बनाए संबंध, चूहों को काट कर खिलाया, इन आरोपों के बाद भी पत्नी रिहा”

  1. magnificent submit, very informative. I ponder why the opposite experts of this sector don’t realize this. You should continue your writing. I am sure, you’ve a huge readers’ base already!|

  2. Its not my first time to pay a quick visit this web page, i am visiting this site dailly and take fastidious information from here all the time.|

  3. I’m really impressed with your writing abilities as neatly as with the format to your weblog. Is that this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to see a great weblog like this one these days..|

  4. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative. I am going to watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future. Many people will be benefited from your writing. Cheers!|

  5. I think this is an informative post and it is very useful and knowledgeable. therefore, I would like to thank you for the efforts you have made in writing this article.

Comments are closed.